Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्तार के गुर्गे ने हड़पा 107 करोड़ का लोन , किश्त मांगने पर बैंक कर्मियों को बाहुबली के नाम से धमकाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुख्तार के गुर्गे ने हड़पा 107 करोड़ का लोन , किश्त मांगने पर बैंक कर्मियों को बाहुबली के नाम से धमकाया

लखनऊ । कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर बैंक से करोड़ों का लोन लेकर न चुकाने की साजिश का खुलासा हुआ है । मामला यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ा है , जिसमें शकील हैदर नाम के शख्स ने दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लिया और जब बैंक वालों ने लोन की किश्तें देने की बात कहीं तो , इस शातिर ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के नाम से धमकी देते हुए 107 करोड़ रुपये के लोन को नहीं चुकाने की बात कही । इतना ही नहीं इस लोन के लिए इस शातिर ने जो जमीन को गिरवी रखा था , उसने उस जमीन को भी फर्जीवाड़ा करते हुए कई लोगों को बेच दिया । बाद में बैंक की शिकायत पर ब खुद को मुख्तार अंसारी का आदमी बताने वाले शकील हैदर के खिलाफ पुलिस ने चार FIR दर्ज की हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार , शकील हैदर ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और हिंद बिल्टेक कंपनी के नाम पर क्रमशः 65 और 42 करोड़ रुपये का लोन यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया था । इस लोन की एवज में उसने बैंक के पास अपनी काफी जमीन गिरवी भी रखवाई थी।


बता दें कि कुछ समय पहले यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया के पीएनबी में मर्ज हो जाने के बाद पीएनबी ने बैंक के लोन धारकों की एक लिस्ट निकाली । इसमें करोड़ों रुपये का लोन लेकर पैसा न लौटाने वाली कंपनियों की एक सूची बनाई गई । सामने आया है कि कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर 107 करोड़ का लोन लेने वाली शकील हैदर अपनी किश्तें भी नहीं दे रहे हैं । 

ऐसे में बैंक ने शकील हैदर से संपर्क किया और लोन की रकम लौटाने का अनुरोध किया , इस पर शकील ने बाहुलबली मुख्तार अंसारी के नाम से बैंक कर्मियों को धमकाने लगा । इस पर बैंक ने पुलिस से संपर्क किया , जिसके बाद अब शकील के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज करवाई गईं हैं । इस पूरे प्रकरण में खास बात यह है कि जिस जमीन को गिरवी रखकर शातिर ने बैंक से लोन लिया था उसने फर्जीवाड़ा करते हुए उस जमीन को भी कई लोगों में बेच दिया है । बहरहाल , अब पुलिस मामले की जांच कर रही है । 

Todays Beets: